Best Smoothie Cafe in Etawah Gokool Smmothie Cafe

Best Smoothie Cafe in Etawah Gokool Smoothie Cafe

Best Smoothie Cafe in Etawah : यदि आप इटावा में रहते हैं और अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ कोई पार्टी एन्जाय करना चाहते हैं तो आपको इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित Gokool Smoothie Cafe पर जरूर विजिट करना चाहिये।

[smartslider3 slider=”4″]

Gokool Smoothie Cafe छोटी- मोटी पार्टी करने के लिये बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर Smoothie, Pizza, Burger, Ice cream, Juice आदि चीजें मिलती हैं जो कि बहुत अच्छी होती हैं। इस जगह पर आप एक बार आयेंगे तो आप भी कहेंगे कि बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर अक्सर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने आते हैं।

यह एक तरह का मिनी रेस्टोरेंट लगता है। यहां पर गरम गरम पिज्जा, बर्गर, ठंडी आईसक्रीम मिलती है। वैसे इनकी मेन्यू तो बहुत बड़ी है जिसमें बहुत सारा आईटम खाने का मिल जायेगा। इस Smoothie Cafe की सबसे अच्छी बात यह है कि यह शांत एरिया में है जहां पर कोई शोर शराबा नहीं होता है। यहां पर साफ सफाई का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता है। यहां पर कार्य करने वाले लोग भी आपसे सभ्य भाषा में बात करते हैं।

Smoothie cafe friends colony

Location of Best Smoothie Cafe in Etawah

Gokool Smoothie Cafe फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है। फ्रेंड्स कॉलोनी तो बहुत बड़ी है। यह कैफे ज्ञान मन्दिर इंटर कॉलेज के पास तथा शाक्या हॉस्पीटल के ठीक सामने वाली सड़क पर स्थित है। आप गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कैफे इतना फेमस है कि यदि आप किसी से भी इसका पता पूंछते हैं तो कोई न कोई तो बता ही देगा कि यह कैफे कहां है। इसका पता निम्न प्रकार है-

Also read : Best Photo Studio in Etawah for Pre Wedding Shoot

Address : Gokool Smoothie Cafe, Friends Colony, Near Shakya Hospital Etawah (Uttar Pradesh) – 206001

Mobile : 7251080808

Email : gokoolsmoothiecafe@gmail.com

Opening Timing : 10 AM to 10 PM Everyday

Menu

Best Smoothie Cafe in Etawah : Gokool Smoothie Cafe पर बहुत कुछ मिलता है जिसमें मुख्यतः हैं-

  • Smoothie Fruit Shakes
  • Ice Cream Rolls
  • Fruit Juice
  • Pizza
  • Burger
  • French Fries
  • Cold Coffee
  • Chocolate Rolls
  • Dry Fruit Smoothie Shakes
  • Chocolate Special Shakes
  • Special Shakes

Prices or Rates

Gokool Smoothie Cafe पर बहुत ही कम रेट पर खाने के आईटम मिल जाते हैं। यहां पर क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है और रेट बहुत कम होते हैं। इस कैफे पर आम आदमी से लेकर अमीर तक सभी प्रकार के लोग जा सकते हैं। यहां पर 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की Smoothie मिल जाती है। इसके अलावा यदि आप पिज्जा, बर्गर आदि लेना चाहते हैं तो उसका रेट अलग अलग होता है।

Also read : Top 5 Places to Visit in Etawah Best Tourist Places in Etawah

Gallery

Best cafe in etwah

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट करें। ऐसे ही इटावा से संबंधित जगहों के बारे में जानने के लिये इस ब्लॉग पर विजिट करें।

2 thoughts on “Best Smoothie Cafe in Etawah Gokool Smoothie Cafe”

  1. Pingback: हाईटेंशन लाईन के तार में से आवाज क्यों आती है? - Techzinkk

  2. Pingback: 'Lady Cafe Etawah' Best Beauty Parlor in Etawah - Techzinkk

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *