BSF Driver recruitment 2021

BSF driver recruitment 2021

BSF driver recruitment 2021 : यदि आप BSF  में driver की भर्ती देख रहे हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं है कि इसमें क्या क्या मांगा जाता है एवं इसके लिये कितनी क्वालीफिकेशन होनी चाहिये, सैलरी कितनी मिलेगी आदि। इन सभी सवालों के जबाव आपको BSF driver recruitment 2021 पोस्ट में मिलेगी।

Vacancy in BSF driver recruitment 2021 

दोस्तों BSF में driver की भर्ती काफी समय से नहीं आयी है। सुनने में आया है कि BSF में पहले ड्राईवर की भर्ती होती थी लेकिन अब डायरेक्ट ड्राईवर की भर्ती करना बन्द कर दिया गया है। अब सिपाही से भर्ती किये जायेंगे उसके बाद उन्हें ड्राईवर का कोर्स करवाया जायेगा। इस तरह ड्राईवर को भर्ती किया जायेगा। हालांकि इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।

सिपाही हो या डायरोक्ट ड्राईवर इसके लिये आपको अभी से तैयारी करनी पडे़गी क्योंकि कम्पटीशन लेवल इतना ज्यादा हो चुका है कि यदि आप अच्छी तैयारी नहीं करेंगे तो मुश्किल से सलेक्शन हो पायेगा। वैकेंसी जब भी आयेगी उसके लिये हमें हमेशा तैयार रहना पडे़गा तभी हम इस पोस्ट में भर्ती हो सकते हैं।  इसकी भर्ती में काफी कम्पटीशन होता है।

BSF में Driver की भर्ती कितने चरणों में पूर्ण होती है ?

BSF में ड्राईवर की भर्ती 7 चरणों में पूरी की जाती है। इन सभी 7 चरणों में आपको पास होना होता है तभी आपका सिलेक्शन होगा। ये 7 चरण निम्न प्रकार हैं-

  1. Written Examination
  2. Physical Standard Test
  3. Physical Efficiency Test
  4. Driving Test
  5. Documentation/Detailed Medical Examination
  6. Review Medical Examination
  7. Merit List

Physical Standard Test

Physical Standard Test को हम PST भी बोलते हैं । इसमें आपकी सिर्फ Height, Weight, Chest नापा जायेगा। Driver के पद पर भर्ती होने के लिये पुरुष की लम्बाई 170 सेमी तथा महिलाओं की लंबाई 157 सेमी. होनी चाहिये तथा सीना 80 सेमी होना चाहिये । आपसे सीना 5 सेमी फुलवाया भी जायेगा मतलब सीना फूलकर  85 सेमी होना चाहिये। यदि आपकी छाती में 5 सेमी. का फुलाव नहीं होगा तो फेल कर दिया जायेगा। महिलाओं के लिये सीना लागू नहीं है।

Also read: CRPF All Post and Salary with Category details

लम्बाई और सीना नापने के बाद आपका वजन भी नापा जायेगा। वजन लम्बाई के अनुसार होना चाहिये। यदि आपको नहीं पता है कि आपकी लम्बाई के अनुसार आपका कितना वजन होना चाहिये तो आप यह वीडियो देख सकते हैं-

 

Also read: CRPF कब किसी का एनकाउंटर कर सकती है ?

Written Examination

ड्राईवर के पोस्ट के लिये लिखित परीक्षा भी  होगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा नम्बर लाना जरूरी है। फाईनल मेरिट इन्हीं लिखित परीक्षा में मिले नम्बरों से बनती है जिससे आपका फाईनल सिलेक्शन होता है।

Physical Efficiency Test

Physical Efficiency Test को हम PET भी कहते हैं। इस टेस्ट में आपकी दौड़ करवायी जायेगी। पुरुषों के लिये यह दौड़ 24 मिनट में 5 किलोमीटर की होगी तथा महिलाओं के लिये 8.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ होगी । यह दौड़ BSF अपने कैम्प परिसर में ही सड़क पर करवाती है । जहां पर बड़ा ग्राउण्ड होता है तो वहां पर दौड़ ग्राउण्ड में होती है।

Driving Test

PST / PET होने के बाद आपका Driving Test भी होता है। इसमें आपको एक बस या ट्रक चलवाया जाता है जो कि टेड़ मेड़े रास्तों पर चलवाया जाता है। उन रास्तों के किनारी पर छोटे छोटे झण्डे लगे रहते हैं । यदि आपकी गाड़ी किसी भी झण्डे से टच हुई तो आपको फेल कर दिया जाता है। अपनी गाड़ी को बिना किसी झण्डे से टच किये वापस निकालकर लाने पर ही आपको पास किया जाता है।

Documentation/Detailed Medical Examination

Driving Test के बाद आपके डॉक्युमेंट्स जिसमें 10th की मार्कशीट तथा प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज देखें जायेंगे। उसके बाद आपका मेडीकल होगा जिसमें आपके शरीर का चैकअप किया जाता है। मेडीकल टेस्ट में ऑख, कान, नाक, मुंह, दांत, Heart beat, X-ray, Urine Test, ECG, HIV Test, Blood Group Test आदि सभी प्रकार के टेस्ट होते हैं जिसमें आपको पास होना होता है। इसमें प्राईवेट पार्ट Penis, Testicles को भी चैक किया जाता है।

Review Medical Examination of BSF Driver Recruitment 2021

यदि आप मेडीकल में अनफिट हो जाते हैं तो आपको एक मौका और दिया जायेगा । आप री मेडीकल के लिये एप्लाई कर सकते हैं जिसमें आपको एक महीने का समय दिया जाता है । आपको जिस बीमारी के चलते अनफिट किया गया हो उसको सिविल हॉस्पीटल या सरकारी अस्पताल से इलाज करवाकर पुनः आप मेडीकल एग्जाम दे सकते हैं।

रीमेडीकल देने के एक महीने बाद आपका फिर से मेडीकल होगा जिसमें आपकी सिर्फ वही बीमारी देखी जायेगी जिसमें आपको अनफिट किया गया होगा।

Also read : CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE

Merit List

मेडीकल टेस्ट में पास होने के बाद आपकी मेरिट लिस्ट बेनगी जिसमें लिखित परीक्षा के नम्बरों से आपका सिलेक्शन होगा। जिसके लिखित परीक्षा में ज्यादा नम्बर होंगे उसका चयन होगा।

Eligibility Criteria for BSF driver recruitment 2021

Educational Qualification

BSF में Driver के पद पर भर्ती होने के लिये आपको 10th पास होना जरूरी है। कक्षा-10 की परीक्षा या तो CBSE बोर्ड से होनी चाहिये या किसी भी राज्य के बोर्ड से जैसे- UP Board Allahabad . ड्राईवर के पद पर भर्ती होने के लिये यदि आपने 12th कर रखा है तो बहुत ही अच्छा लेकिन इसमें भर्ती होने के लिये आपको सिर्फ 10th पास होना जरूरी है।

Technical Qualification

ड्राईवर के पद पर भर्ती होने के लिये आपके पास 10th के अलावा बड़े वाहन का जैसे-बस, ट्रक, चार पहिया गाड़ी, आदि का  “Transport Vehicle (Heavy)” लाईसेंस होना चाहिये। बिना लाईसेंस के आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा। यदि आपके पास Heavy Vehicle का लाईसेंस है तो आपका भर्ती के दौरान Driving Test करवाया जाता है। यदि आपके पास लाईसेंस नहीं है तो पहले अपने जिले के RTO Office जाकर लाईसेंस बनवाओ उसके बाद भर्ती की तैयारी करें।

Driving Test में क्या-क्या करवाया जाता है ?

Driving Test में आपको बड़े से ग्राउण्ड में ले जाया जायेगा वहां पर आपको एक बस या ट्रक चलाने को बोला जायेगा । जहां पर ट्रक चलाना होता है वह टेड़ा मेड़ा रास्ता होता है और चारों तरफ झण्डे लगे रहते हैं। आपको अपनी गाढ़ी बिना किसी झण्डे से टच किये उन टेड़े मेड़े रास्तों से सही सलामत निकालकर लाना होगा । यदि आपने यह कर लिया तो आप Driving Test में पास हो जायेंगे।

BSF driver recruitment 2021

Salary of BSF driver recruitment 2021

BSF Driver की जो पोस्ट है यह Group C में आती है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार BSF Driver का मेट्रिक्स लेवल 3 में बेसिक वेतन रुपये 5200 – 20200 तक होता है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं जिसका विवरण निम्न प्रकार है-

  • Basic Pay – 21,700
  • Dearness Allowance – As per current situation of the Govt.
  • Ration Money – 3,636 per month @ Rs. 117.29 per day (This is current Rate it may be changeable)
  • Transport Allowance – As per current situation of the Govt.
  • Travelling Allowance – As per city location
  • House Rent Allowance – X class city – 24% of Basic Pay, Y class city – 16% of Basic pay, Z class city 8 % of basic pay
  • Children Education Allowance – 27,000 per year for two children or 85,000 Hostel subsidy if your child in hostel

इस प्रकार एक BSF Driver की सैलरी 40 हजार प्रतिमाह के लगभग मिलती है। इनकी सैलरी पोस्टिंग पर भी निर्भर करती है। यदि आपकी पोस्टिंग किसी हार्ड एरिया में होगी तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा क्योंकि प्रत्येक जगह के हिसाब से भत्ते दिये जाते हैं।

Duties of BSF driver recruitment 2021

BSF में ड्राईवर का मुख्य कार्य गाड़ी चलाना होता है। किसी भी प्रकार की सरकारी ड्यूटी में आपको गाड़ी ही चलवायी जाती है। आपसे ट्रक, बस, जिप्सी, बोलेरो, स्कार्पियों, मोटर साईकिल आदि गाड़ियां चलवायी जाती है। जैसे किसी अधिकारी को किसी ऑफिस से लाना है तो ड्राईवर सरकारी गाड़ी में उस अधिकारी को सही सलामत लायेगा।

Also read : COMPASSIONATE APPOINTMENT IN CRPF

Uniform of BSF driver recruitment 2021

Driver को दो वर्दी दी जाती हैं एक Combat Dress और दूसरी Khaki Dress. जब किसी ऑपरेशन में ड्यूटी होती है तब Combat Dress पहनी जाती है और जब कार्यालय में बैठते हैं तब Khakhi Dress पहनी जाती है। इसके अलावा यदि किसी उच्च अधिकारी का कोई आदेश आता है तो उनके अनुसार ही Dress पहनी जाती है। इसके अलावा यदि कोई Function होता है तो उसकी Dress अलग होती है लेकिन वह सिविल ड्रेस होती है।

Also read : CRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE

BSF ड्राईवर को क्या क्या Facilities मिलती हैं ?

ड्राईवर को वही सब Facilities मिलती हैं जो कि सिपाही/जीडी को मिलती है जैंसे-

  1. Government Family Accommodation (Type-II Family Quarter)
  2. Vehicle for Govt. Duty
  3. Complete Salary on Time without delay

आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करें।

Other PostsUseful Links
BSF driver recruitment 2021CRPF driver recruitment 2021 – Duties and Salary full details
CRPF All Post and Salary with Categorहाईटेंशन लाईन के तार में से आवाज क्यों आती है?y detailsSurekha Sikri biography in hindi – Balika Badhu Actress death
CRPF All Post and Salary with Category detailsBest Smoothie Cafe in Etawah Gokool Smoothie Cafe
CRPF कब किसी का एनकाउंटर कर सकती है ?How to make grid photos on Instagram
Best Photo Studio in Etawah for Pre Wedding ShootCRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE
CRPF Assistant Commandant Civil Engineer Recruitment 2021CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE
CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARETop 5 Places to Visit in Etawah Best Tourist Places in Etawah
Typing master cracked full version free downloadCOMPASSIONATE APPOINTMENT IN CRPF

1 thought on “BSF driver recruitment 2021”

  1. Pingback: IPL Business Model IPL की टीम पैसा कैसे कमाती हैं Latest Free 2022 - Techzinkk

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *