CRPF All rank techzinkk

CRPF All Post and Salary with Category details | CRPF Recruitment 2023- Free Jankari

CRPF All Post and Salary with Category details [CRPF me kaun kaun se pad hote hai aur unka vetan kitna hota hai] : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है।  इये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि CRPFकी नौकरी में कौन-कौन से पद होते हैं, उनकी क्या-क्या केटेगरी होती है एवं उनको केटेगरी के अनुसार कितना  वेतन मिलता है । CRPF All Post and Salary with Category details का विवरण निम्न प्रकार है-

CRPF में ज्वाईन करने के बाद श्रीनगर में मेरा पहला दिन

CRPF HCM में मेरी पहली पोस्टिंग

CRPF All Post and Salary with Category details

CRPF की स्थापना 27 जुलाई 1939 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा की गयी थी । उस समय CRPF का नाम Crown Representative Police था बाद में इसका नाम बदलकर Central Reserve Police Forcec रखा गया। CRPF पूरी दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। CRPF में जॉब करने के लिए अलग-अलग केटेगरी होती है जैसे कि A, B और C. CRPF के अंतर्गत आने वाले सभी पदों को इन केटेगरी में बांटा गया है। ये कैटेगरी निम्न प्रकार है-

CRPF All Post and Salary  

Group A Category

इस कैटेगरी में अधिकारियों को रखा गया है जिनकी भर्ती UPSC के द्वारा की जाती है। UPSC का पूरा नाम Union Public Service Commission है। UPSC के द्वारा Assistant Commandant के पद पर भर्ती किया जाता है जो कि ग्रुप ए कैटेगरी में आता है। Assistant Commandant एक अधिकारी की पोस्ट होती है जिसके बारे में पूरी जानकारी पहले ही इस बेवसाईट पर दी जा चुकी है।

Also read : CRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE

Assistant Commandant पर भर्ती होने के बाद प्रमोशन के माध्यम से कमाण्डेंट एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) तक के पद पर पहुंच सकते हैं। लेकिन अब DIG पद के लिये अधिकारियों को UPSC IPS अधिकारियों को CRPF में पोस्ट किया जाने लगा है।

UPSC के द्वारा IPS भी भर्ती किये जाते हैं जो कि CRPF में IG, SDG, ADG एवं DG के पद पर तैनात किये जाते हैं। नीचे दिये गये सभी अधिकारी Group A Category में आते हैं।

  1. DG (Director General) महानिदेशक
  2. ADG (Additional Director General) अपर महानिदेशक
  3. SDG (Special Director General) विशेष महानिदेशक
  4. IG (Inspector General) महानिरीक्षक
  5. DIG (Deputy Inspector General) उप महानिरीक्षक
  6. CO (Commandant) कमाण्डेंट
  7. 2-I/C (Second in Command ) द्वितीय कमान अधिकारी
  8. DC (Deputy Commandant) उप कमाण्डेंट
  9. AC (Assistant Commandant) सहायक कमाण्डेंट

यह सभी पद राजपत्रित अधिकारी के पद होते हैं जो कि ग्रुप ए कैटगेरी में गिने जाते हैं।

Group B Category

इस कैटेगरी में अधीनस्थ अधिकारियों को रखा गया है जिन्हें अंग्रेजी मेें Sub-ordinate Officers कहते हैं। इनकी भर्ती SSC CPO के द्वारा की जाती है तथा कुछ प्रमोशन लेकर भी अधीनस्थ अधिकारी बनते हैं। SSC का पूरा नाम Staff Selection Commission है। SSC के द्वारा CRPF में Sub Inspector (SI) के पद पर भर्ती किया जाता है जो कि ग्रुप बी कैटेगरी में आता है।

CRPF All Post and Salary with Category details

SI से प्रमोशन होने के बाद सूबेदार मेजर तक पहुंच सकते हैं जो कि ग्रुप बी सबसे ऊंची पोस्ट होती है । उसके बाद सहायक कमाण्डेंट के पद पद प्रमाोशन हो जाता है जो कि ग्रुप ए की पोस्ट है एवं राजपत्रित अधिकारी की पोस्ट होती है। SI से भर्ती होने वाला व्यक्ति कमाण्डेंट तक प्रमोशन लेकर पहुंच सकता है। नीचे दिये गये सभी पोस्ट कैटेगरी बी में आती हैं-

  1. SM (Subedar Mejor) सूबेदार मेजर
  2. Insp (Inspector) निरीक्षक
  3. SI (Sub Inspector ) उप निरीक्षक
  4. ASI (Assistant Sub Inspector) सहायक उप निरीक्षक

यह सभी पोस्ट अधीनस्थ अधिकारी की पोस्ट होती हैं जो कि ग्रुप बी श्रेणी में आती हैं।

Group C Category

इस कैटेगरी में सिपाही एवं हवलदार को रख गया है। इनकी भर्ती डायरेक्ट CRPF के द्वारा एवं SSC के द्वारा की जाती है। सिपाही से भर्ती होकर प्रमोशन पाकर अधीनस्थ अधिकारी बन सकते हैं और उसके बाद राजपत्रित अधिकारी भी बन सकते हैं जो कि ग्रुप ए की पोस्ट है। सिपाही तथा हवलदार किसी भी बल के लिये रीड़ की हड्डी मानी जाती है क्योंकि सिपाही के बिना कोई फोर्स नहीं बनता है।

  1. HC (Head Constable) (हवलदार)
  2. CT (Constable) (सिपाही)

CRPF में पहले ग्रुप डी में भर्ती किया जाता था जिसमें सफाई कर्मचारी, मोची, धोबी, कुक आदि भर्ती होते थे लेकिन छठें वेतन आयोग में ग्रुप डी पोस्ट को हटा दिया गया है। इन सभी पदों को ग्रुप सी में ले लिया गया है और सबको सिपाही बना दिया गया है।

CRPF  में कौन-कौन से Cadre होते हैं?

CRPF में चार तरह की Cadre होते हैं जिसमें अलग अलग पोस्ट के लिये भर्ती होती है। विवरण निम्न प्रकार है-

  • Executive
  • Radio Grid
  • Medical
  • Ministerial
  • Official Language

Also read : CRPF Assistant Commandant Civil Engineer Recruitment 2021

Executive

Executive का मतलब होता है General Duty से। CRPF में भर्ती सिपाही/जीडी Executive Cadre में आते हैं। इनका मुख्य कार्य जनरल ड्यूटी होता है। इनको कोई भी कार्य दिया जा सकता है। चाहे वह आतंकवादियें से मुठभेड़ के दौरान ऑपरेशन चलाने से हो या ग्राउंड में साफ-सफाई से । Executive Cadre के अंतर्गत भर्ती होने वाले के पद के आगे जीडी लगा होता है। जैसे- सिपाही/जीडी या उपनिरीक्षक/जीडी ।

Radio Grid

CRPF में रेडियो का भी एक विभाग होता है जो कि सूचना और मैसेज का आदान प्रदान करता है । इसमें भी बहुत सारी पोस्ट होती हैं । इनके पद के आगे रेडियो के पदो को जोड़ दिया जाता है। रेडियो ग्रिड में सिपाही की भर्ती नहीं होती है। जैसे-

  1. HC/RO (Head Constable / Radio Operator )
  2. ASI/RO (Assistant Sub Inspector/ Radio Operator)
  3. ASI/T (Assistant Sub Inspector / Technitian)
  4. HC/Cypher

Medical

CRPF में मेडीकल विभाग भी होता है जिसमें रैंक सभी सेम होती हैं लेकिन उनके पद के आगे उनका सबरैंक आ जाता है। जैसे-

  1. CT/Ward Boy (Constable Ward Boy)
  2. HC/ Nursing Assistant
  3. ASI/Pharmacist
  4. ASI/Lab Technitian
  5. Sub Inspector / Staff Nurse
  6. Sister

Ministerial

CRPF में मंत्रालय विभाग भी होता है जो कि ऑफिस के सभी प्रकार के कार्य करता है। इसमें सभी के पद के आगे मंत्रालय लग जाता है। मंत्रालय विभाग में सिपाही की भर्ती नहीं होती है। जैसे-

  1. HC/Min (Head Constable / Ministerial)
  2. ASI/Min
  3. SI/Min
  4. Insp/Min

Official Language

यह राजभाषा विभाग का एक पद होता है। जिसमें हिंदी अनुवादक भर्ती किये जाते हैं जो कि सीधा Inspector से भर्ती होते हैं और प्रमोशन लेकर राजपत्रित अधिकारी भी बन सकते हैं। जैसे-

  1. AC/OL (Assistant Commandant / Official Language)
  2. Insp/HT (Inspector / Hindi Translator)

Pioneer Wing

यह विंग सी.आर.पी.एफ. में नया खोला गया है। इसमें मुख्य रूप से इंजीनियर एवं निर्माण कार्य से संबंधित पोस्ट को जोड़ा गया है जैसे-

  1. IG (Engineer)
  2. DIG (Engineer)
  3. Commandant (Engineer)
  4. Dy. Commandant (Engineer)
  5. Assistant Commandant (Engineer)
  6. Inspector Civil
  7. Sub Inspector Civil
  8. HC Mason
  9. CT Mason

CRPF All Post and Salary

Post Name Basic Pay Grade Pay (As per 6th Pay Commission)
Director General 1,82,200
Special Director General 1,44,200
Assistant Director General 1,44,200
Inspector General 1,44,200 10000
Deputy Inspector General 1,31,100 8900
Commandant 1,23,100 8700
Second-in Commandant 78,800 7600
Deputy Commandant 67,700 6600
Assistant Commandant 56,100 5400
Subedar Major 47,600 4800
Inspector 44,900 4600
Sub-Inspector 35,400 4200
Assistant Sub-inspector 29,200 2800
Head Constable 25,500 2400
Constable 21,700 2000
    यह भी पढ़ें-

CRPF में अनुकम्पा के आधार पर भर्ती कैसे होते हैं ?CRPF सैलरी स्लिप कैसे चैक करें ?

    आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करें ।

7 thoughts on “CRPF All Post and Salary with Category details | CRPF Recruitment 2023- Free Jankari”

  1. Pingback: CRPF driver recruitment 2021 - Duties and Salary full details - Techzinkk

  2. Pingback: BSF driver recruitment 2021 – Duties and Salary full details - Techzinkk

  3. Pingback: BSF driver recruitment 2021 - Techzinkk

  4. Pingback: CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE - Techzinkk

  5. Pingback: CRPF HCM to ASI Min Departmental Exam Paper 2015 Free Download - Techzinkk

  6. Pingback: मां की ममता को कोई मोल नहीं Best Story on Mother's Day in Hindi 2022 - Techzinkk

  7. Pingback: CRPF HEAD CONSTABLE MINISTERIAL MEDICAL with accurate details 2023 - Techzinkk

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *