CRPF Assistant Commandant Civil Engineer के पदों पर भर्ती आ चुकी है। इसकी सूचना CRPF की मैन बेवसाईट http://crpf.gov.in पर दी गयी है। यह एक राजपत्रित अधिकारी की पोस्ट है जिसका वेतन सातवें वेतन आयोग द्वारा जारी मेट्रिक्स लेवल 10 में बेसिक पे – 56100 -177500 दिया जायेगा। Assistant Commandant Engineer एक Civil Engineer की पोस्ट है जो कि Gazetted Officer की पोस्ट है। यदि आप CRPF Assistant Commandant Engineer की पोस्ट के बारे में Eligibility Age, Vacancy Position, Salary, Duties, Allowances आदि सब कुछ जानना चाहते हैं तो आपको इस ब्लॉग में पूरी जानकारी दी जायेगी।

Assistant Commandant Civil Engineer in CRPF : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 26 जुलाई 2021 को रोजगार समाचार पत्र में सहायक कमांडेंट (सिविल / इंजीनियर) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जो भी व्यक्ति इस पोस्ट के बारे में सब कुछ जानने के लिये पात्र और इच्छुक हैं वे उम्मीदवार सीआरपीएफ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फार्म ऑनलाईन नहीं भरा जायेगा बल्कि यह फार्म ऑफलाईन भरकर रामपुर (उत्तर प्रदेश) भेजा जायेगा। फार्म भरे जाने की शुरूआत तिथि 30 जून से तथा अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 तक है।
Selection Process for CRPF Assistant Commandant Engineer
CRPF Assistant Commandant Civil Engineer में भर्ती 5 चरणों में पूरी की जाती है। इन सभी 5 चरणों में आपको पास होना होगा तभी आपका सिलेक्शन उपरोक्त पोस्ट के लिये होगा। यह एक अधिकारी की पोस्ट है इसलिये इन 5 चरणों को पास करना जरूरी है।
- CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE
- COMPASSIONATE APPOINTMENT IN CRPF
- Typing Master Cracked Version Free Download
- Physical Standard Test/Physical Efficiency Test
- Written Examination
- Documentation/Detailed Medical Examination
- Review Medical Examination
- Interview
Job Summary
- Visit http:crpf.gov.in for more information
- Download the Notification
भर्ती की प्रारंभ तिथि | 30/06/2021 |
भर्ती की अंतिम तिथि | 29/07/2021 |
शहर का नाम जहां फार्म भेजना है | ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, रामपुर (उ.प्र.) |
शिक्षा | सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन |
कितनी वैकेंसी है | 25 पोस्ट |
पुरुष के लिये लम्बाई | 165 सेमी. |
महिलाओं के लिये लम्बाई | 157 सेमी. |
पुरुष के लिये छाती | 81 सेमी. (बिना फुलाव के) तथा 86 सेमी. 5 सेमी. फुलाव के साथ |
महिलाओं के लिये छाती | लागू नहीं |
वजन | लम्बाई के अनुसार |
उम्र | 35 वर्ष से ज्यादा नहीं |
परीक्षा फीस | 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट |
Physical Standard Test/Physical Efficiency Test
फिजिकल स्टेण्डर्ड टेस्ट में आपकी लम्बाई, छाती और वजन नापा जायेगा । पुरुष अभ्यर्थियों के लिये 165 सेमी. लम्बाई होनी चाहिये तथा महिला अभ्यर्थियों के लिये 157 सेमी. लम्बाई मांगी गयी है तथा पुरुष के लिये छाती कम से कम 81 सेमी. होनी चाहिये एवं 5 सेमी. फुलाना भी आवश्यक है। यदि आप 5 सेमी. छाती नहीं फुला पाते हैं तो आपको फेल कर दिया जायेगा। महिला अभ्यर्थियों के लिये छाती नहीं मापी जाती है
Physical Efficiency Test
Events | Male | Female |
100 Meters Race | In 16 Seconds | In 18 Seconds |
800 Meters Race | In 3 Minutes 45 Seconds | In 4 Minutes 45 Seconds |
Long Jump | 3.5 Meters (3 Chances) | 3.0 Meters (3 Chances) |
Shot Put (7.26 Kgs) | 4.5 Meters (3 Chances) | Not applicable |
Documentation/Detailed Medical Examination
पी.एस.टी. एवं पी.ई.टी. होने के बाद आपके डॉक्यूमेंट्स चैक होंगे तथा उसके बाद आपका मेडीकल टेस्ट होता है जिसमें आपके शरीर का चैकअप किया जाता है। मेडीकल टेस्ट में ऑख, कान, नाक, मुंह, दांत, Heart beat, X-ray, Urine Test, ECG, HIV Test, Blood Group Test आदि सभी प्रकार के टेस्ट होते हैं जिसमें आपको पास होना होता है। इसमें प्राईवेट पार्ट को भी चैक किया जाता है।
Review Medical Examination
यदि आप मेडीकल में अनफिट हो जाते हैं तो आपको एक मौका और दिया जायेगा । आप री मेडीकल के लिये एप्लाई कर सकते हैं जिसमें आपको एक महीने का समय दिया जाता है । आपको जिस बीमारी के चलते अनफिट किया गया हो उसको सिविल हॉस्पीटल या सरकारी अस्पताल से इलाज करवाकर पुनः आप मेडीकल एग्जाम दे सकते हैं । रीमेडीकल देने के एक महीने बाद आपका फिर से मेडीकल होगा जिसमें आपकी सिर्फ वही बीमारी देखी जायेगी जिसमें आपको अनफिट किया गया होगा।
Interview
मेडीकल मे पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिये बुलाया जायेगा। चूंकि यह एक राजपत्रित अधिकारी की पोस्ट है इसलिये इसका इंटरव्यू भी होगा जिसमें आपकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूंछे जायेंगे।
Duties of CRPF Assistant Commandant Civil Engineer
- Function as Executive Engineer, exercise powers, carry out assignment of Executive Engineer as per duties, powers and procedure laid down in CPWD manual and render technical advise on work related issues.
- Assist DIG (Engineer) in carrying out his duties.
- Examine and process drawings / lay out plans / estimates / land acquisition / hiring of building cases received from field formations.
- Compile works related data of the force.
- Ensure timely submission of compliance reports to various audit observations including visit notes and meetings.
CRPF Assistant Commandant Civil Engineer Salary
- Basic Pay – 56,100
- Dearness Allowance – As per current situation of the Govt.
- Ration Money – 3,636 per month @ Rs. 117.29 per day (This is current Rate it may be changeable)
- Risk Allowance – 25,000 (If posted to Hard area like Srinagar, Chhattisgarh, Assam etc.)
- Transport Allowance – Minimum 3600 (As per city location)
- Travelling Allowance – As per city location
- House Rent Allowance – X class city – 24% of Basic Pay, Y class city – 16% of Basic pay, Z class city 8 % of basic pay
- Children Education Allowance – 27,000 per year for two children or 85,000 Hostel subsidy if your child in hostel
- Dress Allowance – 10,000 per year
- Soap Allowance – 40 per month
- Hair cut Allowance – 40 per month
- Rum Allowance – As per city location
Job locations of Assistant Commandant Civil Engineer in CRPF
CRPF में पूरे भारत में कहीं भी ड्यूटी के लिये भेजा जा सकता है लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है। Assistant Commandant Civil Engineer को महानिदेशालय, नई दिल्ली में या जोन स्तर पर सैक्टर ऑफिस में ही पोस्ट किया जायेगा, क्योंकि Group Centre में SI/Civil एवं Inspector / Civil पोस्ट होते हैं वह किसी भी काम के लिये Preliminary Estimate बनाते हैं फिर उसको Vetting के लिये AC Engineer के पास भेजा जाता है ।
CRPF Assistant Commandant Civil Engineer को चार जोन J&K Zone, Central Zone, Southern Zone, North East Zone में या किसी सेक्टर कार्यालय में पोस्ट किया जायेगा। AC Engineer को बटालियन में पोस्ट नहीं किया जायेगा।
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। यदि आप कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें हम आपका जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Pingback: Top 5 Places to Visit in Etawah Best Tourist Places in Etawah - Techzinkk
Pingback: CRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE - Techzinkk
Pingback: How to make grid photos on Instagram - Techzinkk
Pingback: CRPF कब किसी का एनकाउंटर कर सकती है ? - Techzinkk
Pingback: CRPF driver recruitment 2021 - Duties and Salary full details - Techzinkk