CRPF PAY SLIP

CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE [CRPF Salary slip कैसे देखें – 2021]

CRPF pay slip कैसे देखना है इस पोस्ट में जानेंगे लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे कि CRPF क्या होता है। आईये समझते हैं कि यह CRPF क्या होता है?

What is CRPF

CRPF एक अर्धसैनिक बल है जिसका फुल फार्म होता है Central Reserve Police Force जिसे हम हिंदी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कहते हैं। CRPF की मुख्य ड्यूटी भारत देश के अन्दर आन्तरिक सुरक्षा की ड्यूटी करना है जिसमें लॉ एंड ऑर्डर यानिकि कानून व्यवस्था, दंगा फसाद, चुनाव ड्यूटी आदि मुख्य ड्यूटी करना होता है। CRPF की ड्यूटी नक्सल वाले इलाके में और आतंकवादी क्षेत्र में लगायी जाती है। जिसमें छत्तीसगढ़, श्रीनगर, उड़ीसा, महाराष्ट्र आदि मुख्य स्थान हैं। CRPF को नॉर्थ ईस्ट वाले क्षेत्र जैसे- मणिपुर, असम, त्रिपुरा आदि में भी पोस्ट किया जाता है। वैसे तो CRPF पूरे भारत के सभी राज्यों में है लेकिन सबसे ज्यादा जम्मू एवं कश्मीर में तैनात है।

What is the Full Form of CRPF

दोस्तों CRPF का फुल फार्म होता है Central Reserve Police Force जिसे हम केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी कहते हैं। यह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करना वाला प्रश्न है। बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता होता है। इसिलये आपको इस पोस्ट में आज यह पता चल गया कि CRPF का फुल फार्म क्या होता है।

अगर आप CRPF PAY SLIP चैक करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि कैसे CRPF PAY SLIP को चैक करते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे कि PAY SLIP को कैसे चैक किया जाता है। इसके लिये आपको क्या क्या करना है उसका विवरण नीचे दर्शाया गया है-

  • सबसे पहले आपको CRPF की बेवसाईट https://essp.crpf.gov.in:81/ पर जाना होगा तब आपको यह स्क्रीन दिखाई देगी ।
CRPF PAY SLIP
  • आपको इसमें User ID  एवं Password मांगेगा।
  • User ID वाले कॉलम में कार्मिक का Force Number डालना होगा और Password वाले कॉलम में कार्मिक की जन्मतिथि (Date of Birth) डालनी होगी।
  • जन्मतिथि डालने में कोई भी स्पेशल करेक्टर यूज नहीं किया जायेगा।
  • जन्मतिथि में न्यूमेरिक फार्मेट में डालना होगा जैसे- मेरी जन्मतिथि है 01/01/1992 तो आपको इसे ऐसे लिखना होगा – 01011992
  • उसके बाद अगला कॉलम में Enter Captcha Code डालना होगा, जो कि ठीक उसी कॉलम के नीचे कुछ शब्द लिखकर आ रहे होंगे, आपको उन शब्दों को पहचानना होगा और सेम टू सेम वैसा ही Captcha वाले कॉलम में लिखना होगा।
  • यदि आप Captcha को नहीं समझ पा रहे हैं या पढ़ने में नहीं आ रहा है तो उसके ठीक सामने Refresh Captcha का भी ऑप्शन आ रहा होगा, आपको Refresh captcha पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने से आपको एक नया Captcha Code दिखाई देगा। आप तब तक Code को Refresh करें जब तक कि वह पढ़ने योग्य न हो जाये।
  • Captcha भरने के बाद Submit पर क्लिक करें फिर कार्मिक अपनी PAY SLIP देखने के लिये लॉगइन हो जायेगा।
  • उसके बाद बांयी और किनारे लिखा होगा NGO PAY SLIP उस पर क्लिक करें।
  • आपकी PAY SLIP SHOW हो जायेगी।

How to Reset Password to view CRPF PAY SLIP

अगर आप CRPF PAY SLIP देखना चाहते हैं और आपकी आई.डी लॉगईन नहीं हो रही है तो आपको अपना पासवर्ड Reset करना होगा। पासवर्ड रीसैट करने के लिये आपका मोबाईल नम्बर CRPF के PIS DATA में होना जरूरी है क्योंकि पासवर्ड रीसैट करते समय आपको उस नम्बर एक OTP आता है जो नम्बर PIS DATA में फीड होगा।

अगर PIS DATA में कोई ऐसा नम्बर पड़ा हुआ है जो कि बन्द हो चुका है तो आपको अपना पी.आई.एस. डाटा में नम्बर चैंज कराना होगा उसके बाद ही आप पासवर्ड रीसैट कर सकते हैं।

आपको सबमिट बटन के सामने RESET PASSWORD का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको ये स्क्रीन दिखाई देगी।

RESET CRPF PASSWORD
  • इसमें पहले IRLA NO. (with check digit ) / Force No. वाले कॉलम में कार्मिक का Force Number डालना होगा
  • उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड नम्बर पर एक OTP जायेगा।
  • उसके नीचे वाले कॉलम में OTP भरें, फिर Validate OTP पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप अपना नया पासवर्ड बनायें, जो आप आसानी से याद रख सकें।
  • पासवर्ड ऐसा बनाना होगा जिसमें एक कैपीटल लैटर, एक स्पेशल करेक्टर, और एक न्यूमेरिक डिजिट आ जाये, और पासवर्ड ऐसा डालना होगा जो पिछले 8 महीने में यूज ना किया हो।  उदाहरण के तौर पर आप यह पासवर्ड रख सकते हैं – Rahul@2021
  • उसके बाद Reset Password पर क्लिक करें, आपका पासवर्ड रीसैट हो जायेगा।
  • अब आप अपनी pay slip देख सकते हैं।

PIS DATA में मोबाईल नम्बर कैसे अपडेट करायें

  • अगर आप अपनी pay slip देखना चाहते हैं तो आपका मोबाईल नम्बर CRPF के PIS DATA में अपडेट होना बहुत जरूरी है PIS का फुल फार्म होता है Personal Information System .
  • कार्यालय में एप्लकीकेशन प्राप्त होने के कुछ समय बाद ही आपका नम्बर अपडेट कर दिया जायेगा। उसके बाद आप अपनी Salary Slip आसानी से देख सकते हैं।
  • PIS डाटा में अपना मोबाईल नम्बर अपडेट कराने के लिये आपको अपनी बटालियन या कार्यालय के मुख्य कार्यालय में एक एप्लीकेशन जिसमें पी.आई.एस. डाटा में मोबाईल नम्बर चेंज कराने के संबंध में लिखना होगा।

अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हम आपका रिप्लाई देंगे।

Also read : CRPF All Post and Salary with Category details

CRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE

6 thoughts on “CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE [CRPF Salary slip कैसे देखें – 2021]”

  1. Pingback: Typing Master Cracked Version Free Download - Techzinkk

  2. Pingback: COMPASSIONATE APPOINTMENT IN CRPF - Techzinkk

  3. Pingback: CRPF Assistant Commandant Civil Engineer Recruitment 2021 - Techzinkk

  4. Pingback: Top 5 Places to Visit in Etawah Best Tourist Places in Etawah - Techzinkk

  5. Pingback: CRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE - Techzinkk

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *