A Black and Blue background with Jawan of CRPF recruitment 2022 new vacancy

CRPF recruitment 2022 new vacancy | CRPF new vacancy 2022 with Accurate Details

CRPF recruitment 2022 new vacancy, CRPF new vacancy 2022 : दोस्तों सी.आर.पी.एफ. में वर्ष 2022 के अंतिम दिनों में एक नॉटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें CRPF HEAD CONSTABLE MINISTERIAL और CRPF ASI STENO की वैकेंसी जारी की गयी हैं। इन पोस्ट पर भर्ती होने के लिये आप सी.आर.पी.एफ. की बेवसाईट पर विजिट कर सकते हैं।

पोस्टकैटेगरी
 UR (GENERAL)EWSOBCSCSTTOTAL
CRPF HCM532132355197991315
CRPF ASI STENO5814392111143

इन पोस्ट पर भर्ती वर्ष 2015 में आयी थीं। लगभग 7 वर्ष बाद यह वैकेंसी दुबारा आयी है। इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता आपको। भारत सरकार ने अपनी वेबसाईट पर नोटिफिकेशन जारी करके इन वैकेंसी की घोषणा की है। जो विद्यार्थी स्टेनोग्राफी की तैयारी कर रहे हैं या टाईपिंग की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिये यह खास मौका है।

CRPF vacancy 2022 | CRPF recruitment 2022 new vacancy

CRPF recruitment 2022 new vacancy | CRPF Head Constable Ministerial का एग्जाम जल्दी ही करवाया जायेगा। पहले इसका एग्जाम लिखित रूप में ओ.एम.आर. शीट पर होता था जिसमें 200 नम्बर का पेपर होता था एवं 25 नम्बर का इंटरव्यू होता था। लेकिन इन्टरव्यू का हटाकर इसमें 25 नम्बर का डिस्क्रिप्टिव पेपर कर दिया गया।

इस बार की वैकेंसी में डिस्क्रिप्टिव पेपर को भी हटा दिया गया है। इस बार आपका टेस्ट CBT होगा। जिसका मतलब है Computer Based Test। यह पेपर कंप्यूटर पर होगा। यह वैकैंसी निम्नलिखित चरणों मे पूरी की जायेगी जिसका विवरण निम्न प्रकार है-

  1. Written Exam on CBT
  2. Skill Test i.e. Typing Test
  3. Physical Standard Test i.e. PST
  4. Document Verification
  5. Detailed Medical Examination i.e. DME

CRPF Online Form 2022 CRPF recruitment 2022 new vacancy

CRPF recruitment 2022 new vacancy आईये एक – एक करके समझते हैं इन सभी का मतलब। इसमें सबसे पहले लिखित एग्जाम होगा जिसमें 100 नम्बर का पेपर आयेगा। उसके बाद जो लोगट रिटिन एग्जाम में पास होंगे उनको टाईपिंग के लिये बुलाया जायेगा। इसमें टाईपिंग बहुत हार्ड होती है। इसमें आपको एक पेपर दिया जायेगा जिस पर मैटर लिखा होगा । आपको उस मैटर को देखकर टाईप करना होगा। सी.आर.पी.एफ. का खुद का एक सॉफ्टवेयर होता है जिस पर टाईपिंग ली जाती है।

A back and Blue Background to indicate CRPF recruitment 2022 new vacancy
CRPF recruitment 2022 new vacancy

यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक आपके द्वारा टाईप किये गये शब्दों की स्पीड निकाल देता है और यदि आपने कोई गलती भी की होगी तो वह भी आपको अलग से निकाल कर दे देता है। यह सॉफ्टवेयर आपको इंटरनेट पर कहीं नहीं मिलेगा।

CRPF FORM APPLY

CRPF recruitment 2022 new vacancy जो लोग टाईपिंग में पास हो जायेंगे उनको PST के लिये बुलाया जायेगा। PST का मतलब होता है Physical Standard Test । इसमें सबसे पहले आपकी हाईट नापी जायेगी उसके बाद आपकी छाती नापी जायेगी जो कि कम से कम 77 से.मी. होनी चाहिये और 5 सेमी. का फुलाव भी होना चाहिये। महिलाओं के लिये छाती नहीं नापी जायेगी। उसके बाद आपका वजन नापा जायेगा। हाईट के अनुसार आपका कितना वजन होना चाहिये इसके लिये मैंने एक पोस्ट पहले भी लिखी है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – CRPF me kitni chhuttiya milti hai? Genuine Details of CRPF Leaves 2023

PST में केवल यही तीन चीजों की नाप की जायेगी। इसके बाद आपको वहां से छोड़ दिया जायेगा।

चौथा स्टेप है डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का। इसमें आपके हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि चैक किया जायेगा।

CRPF recruitment 2022 

CRPF recruitment 2022 new vacancy – उसके बाद अगला स्टेप होता है मेडीकल का । इसमें आपके पूरे शरीर का चैक अप किया जाता है। इस संबंध में मैंने पहले ही एक पोस्ट लिखी है जिसमें मैंने बताया है कि मेडीकल में क्या क्या चैक किया जाता है । उस पोस्ट की लिंक नीचे दी है-

यह भी पढ़ें –CRPF HEAD CONSTABLE MINISTERIAL MEDICAL with accurate details 2023

यदि आप मेडीकल मे फेल हो जाते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं, आपको एक मौका और दिया जायेगा। आपको री-मेडीकल कराने का मौका मिलता है जिसमें आप अपनी बीमारी का सही से इलाज करवाकर अपने शहर के किसी सरकारी अस्पताल के सी.एम.ओ. से हस्ताक्षर करवाकर दुबारा मेडीकल करवा सकते हैं।

CRPF recruitment 2022 new vacancy – उसके बाद लास्ट स्टेप आता है फाईनल मेरिट का जिसमें आपका सिलेक्शन होता है। इन सभी स्टेप में लगभग 01 वर्ष का समय लग जाता है। आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कमेंट करके बतायें। यदि आपको कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके हमें बतायें, हम उसका जबाव देने की पूरी कोशिश करेंगे।

CRPF ka full from kya hai?

Central Reserve Police Force

CRPF kya hai?

CRPF एशिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स है जिसका पूरा नाम Central Reserve Police Force है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *