यदि भी अपने Instagram Account को बेहतर और Good Looking बनाना चाहते हैं तो आज से ही Grid Photos upload करना शुरू कर दीजिये। Grid Phtos कैसे बनाते हैं यदि आपको नहीं पता और आप make grid photos on Instagram सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं।
इस ब्लॉग में आपको make grid photos on Instagram डाउनलोड करने के बारे में बताया गया है। बहुत सारे लोग अपने Instagram Account को बेहतर बनाने की तैयारी करते रहते हैं जिसके लिये उन्हें बढिया Application की जरूरत पड़ती है, लेकिन इंटरनेट पर जो Application मिलती है वह Free नहीं होती है। इस ब्लॉग में आपको How to make grid photos on Instagram के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
Also read : Typing master cracked full version free download
make grid photos on Instagram एक बढ़िया Android Application है जो आपके Instagram Account को बहुत ही अच्छा लुक प्रदान करता है। इसमेंं एक फोटो को 9 बराबर टुकड़ों में कट करके 9 अलग अलग फोटो को बनाया जाता है। इन सभी 9 फोटो को एक-एक करके अपने एकाउंट पर अपलोड करना होता है। 9 फोटो अपलोड होने के बाद आपको एक फोटो दिखेगा जिसमें लाईनें होंगी।
Also read : CRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE
यह एक Trending पोस्ट चल रहा है। बहुत से क्रियेटर इस तरह से अपने फोटो को इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट करते हैं जिससे उनका एकाउंट मस्त दिखने लगता है।
Also read : CRPF Assistant Commandant Civil Engineer Recruitment 2021
इस पोस्ट में आपको यही बताया गया है कि 9 लाईन वाली फोटो को कैसे बनाया जाता है। लोग कैसे अपने इंस्टाग्राम पर इस तरह की फोटो डालते हैं । इस तरह की पोस्ट को स्टेप बाई स्टेप कैसे बनाया जाता है आईये सीखते हैं –
Instagram par 9 cut wali photo kaise lagaye
Instagram पर 9 कट वाली फोटो या make grid Photos on Instagram बनाने के लिये एक एंड्रोयड एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है
9 Cut Photos For Instagram
Also read : Top 5 Places to Visit in Etawah Best Tourist Places in Etawah
Step by Step Process to make grid photos on Instagram
इस एप्लीकेशन को पहले अपने फोन में Google Play Store की मदद से डाउनलोड करना है । इस एप्लीकेशन को आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
Application Download Link : Click Here to Download

“प्ले स्टोर से 9 Cut Photos for Instagram वाली एप को लोड करना है”

इंस्टाल होने के बाद एप को ओपन करें।

Select Image पर क्लिक करके अपनी फोटो को सिलेक्ट करें

फोटो ओपन होने के बाद सबसे नीचे लिखा होगा CROP, उस पर क्लिक करें।

Crop पर क्लिक करने के बाद आपकी फोटो 9 ब्लॉक में बंट जायेगी और सभी फोटो पर नम्बर होगा एवं शेयर का Icon भी आ जायेगा। अब आपको सभी फोटो एक एक करके शेयर आईकन पर क्लिक करके अपने Instagram Account पर पोस्ट करनी है।

जब आप शेयर आईकन पर क्लिक करेंगे तब ये ऑप्शन खुल जायेंगे। यदि Story पर डालना है तो Story select करें या Feed select करें।

सभी फोटो शेयर करने के बाद अपना Instagram Account खोले और वहां पर फाईनल आउटपुट यह दिखाई देगा।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।
धन्यवाद।