Symphony of the seas

Symphony of the seas, World’s largest astounding Cruise Ship of 2023

Symphony of the seas‘ आज के युग का समुद्री दुनिया का सबसे बड़ा पानी में चलने वाला जहाज है। Symphony of the seas जहाज एक बहुत बड़ी कंपनी Royal Caribbean International का है तथा यह जहाज इसी कंपनी के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। यह जहाज वर्ष 2018 में फ्रांस  के Saint-Nazaire में Chantiers de l’Atlantique शिपयार्ड पर बनाया गया था।  

symphony of the seas ticket price

इस जहाज की टिकट का रेट 600 डॉलर से स्टार्ट होता है एवं जैसी आप सेवायें लेना चाहते हैं वैसी सेवा ले सकते हैं लेकिन उसका रेट उसी हिसाब से बड़ता जाता है। इस जहाज का मुख्य आकर्षण सूट हैं जिसे हम हिंदी में कमरे बोलते हैं। इसके एक सूट में दो बेडरूम में आठ मेहमान आराम से रह सकते हैं।

Symphony of the seas
Symphony of the seas

सूट की कुछ अनूठी विशेषताओं में इन-सुइट स्लाइड, फिल्मों के लिए 85 इंच का एचडी एल.ई.डी, टीवी और गेमिंग कंसोल के साथ वीडियो गेम भी मिलते हैं। इसमें 19.6 वर्ग मीटर की एक बालकनी भी है, जिसमें टेबल टेनिस, बच्चों के लिए एक भूलभुलैया और एक पूर्ण आकार का खेलने के लिये हॉल है।

symphony of the seas route

इस जहाज का रूट अमेरिका के Caribbiean क्षेत्र में है। यह अमेरिका के समुद्री क्षेत्र में आईसलैंड पर स्थित है। इसके आस पास का क्षेत्र मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका है। इस जहाज को स्टार्ट करने के लिये 25,700 HP की ताकत लगती है। कोविड-19 के समय पर इस जहाज को बंद कर दिया गया था क्योंकि उस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा ता। चारों तरफ लोग मर रहे थे तो ऐसी स्थिति मे इस जहाज के मालिक ने कुछ समय के लिये अपनी सेवायें रोक दी थीं।

royal caribbean symphony of the seas

यह जहाज पूरी दुनिया में सबसे बड़ा जहाज है। Symphony of the seas जहाज का निर्माण दिनांक 29 अक्टूबर 2015 को हुआ था और 09 जून 2017 को पहली बार पानी में उतारा गया था। इस जहाज को बनने में लगभग 1 वर्ष 07 महीने का समय लगा था। इस जहाज ने अप्रैल 2018 को अपनी पहली यात्रा शुरू की थी।

symphony of the seas length

symphony of the seas length की बात करें तो इस जहाज की लम्बाई 361 मीटर है। यह जहाज 70 मीटर लंबा एवं 66 मीटर चौड़ा है। इस जहाज का कुल वजन 2,28,081 टन है। इस जहाज में बच्चों के खेलने के लिये एक वाटर पार्क है तथा बास्केट बाल कोर्ट भी है। इसमें बर्फ पर स्केटिंग करने के लिये एक विशेष प्रकार का Ice sketing hall है। इसमें 1400 सीट का थियेटर है। इसमें दो 43 फीट रॉक क्लाईंबिंग दीवार भी है।

symphony of the seas price

symphony of the seas को बनाने में 1.25 बिलियन डॉलर की लागत आयी थी जो कि भारतीय करेंसी में 1,11,92,06,70,000/- रुपये बनते हैं। इसे हिंदी में कहें तो एक खरब, ग्यारह अरब, बानवे करोड़, छः लाख सत्तर हजार रुपये होता है। यह कोई छोटा मोटा जहाज नहीं है। यह दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है।

जहाज के ऊपरी डेक में डाइनिंग हॉल, मनोरंजन हॉल, बार और लाउंज, बच्चों और जवानों के लिये हॉल, स्वमिंग पूल, स्पा, फिटनेस, रनिंग ट्रैक, रॉक क्लाइम्बिंग, सम्मेलन केंद्र, शॉपिंग के लिये दुकानें और कसीनो हैं।

symphony of the seas room

इस जहाज में 2750 केबिन हैं। यह हाज 6680 यात्रियों को एक साथ लेकर जा सकता है। इसमें 2280 इंटरनेशनल क्रू मेम्बर के द्वारा सेवायें प्रदान की जाती हैं। इस जहाज में कुल 18 डैक हैं जिसमें से 16 बोर्डिंग करने वाले यात्रियों के लिये आरक्षित होती हैं।

Symphony of the seas
Symphony of the seas

इस शिप में सात कैटेगरी में 20 से अधिक विशेषता वाले रेस्टोरेंट के साथ खाने पीने की वस्तुयें भी आसानी से मिल जाती हैं। इसमें वेज नॉनवेज एवं समुद्र में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की जलीय जीव जिन्हें हम सीफूड भी कहते हैं, इसमें आसानी से मिल जाते हैं। इसमें रॉयल कैरेबियन का पहला न्यू इंग्लैंड-शैली का सीफूड रेस्टोरेंट है।

सोलारियम रेस्दोटोरेंट दोपहर और रात के खाने दोनों टाईम का खाना देता है, जबकि एल लोको फ्रेश रेस्टोरेंट नॉनवेज भोजन प्रदान करता है।

खेल क्षेत्र में स्थित ओपन-एयर रेस्टोरेंट में 100 से अधिक मेहमान रह सकते हैं। इसमें सुगर बीच नामक एक मिठाई और आइसक्रीम की दुकान भी है जहां पर बैठ कर आप जिंदगी के मजे ले सकते हैं।

जहाज पर रॉयल कैरेबियन के सिग्नेचर रेस्टोरेंट में Chops Grille, Izumi Hibachi and Sushi, Jame’s Italian, Wonderland Imaginative Cuisine, 150 Central Park and Park Café भी हैं।

symphony of the seas cost

इस विशालकाय जहाज को बनाने में 1.25 बिलियन डॉलर का खर्च हुआ था जो कि भारतीय करेंसी में 1,11,92,06,70,000/- रुपये के बराबर है। इस जहाज में ऐसे कमरे बने हुए हैं जिससे कि आप बहुत ही बड़ा समुद्र का व्यू अपने केबिन से समुद्र के दृश्य का आनंद ले सकते हैं। इस जहाज में जब अन्दर बैठते हैं तो समुद्र और अंदर के दोनों दृश्यों के साथ बालकनी के साथ बहुत ही सुंदर लगता है।

इस जहाज को बनाने में बहुत सारे कार्मिकों की कड़ी मेहनत लगी है जिनकी वजह से आज यह जहाज पूरी दुनिया में राज कर रहा है। ऐसा ही एक जहाज टाईटैनिक भी बनाया गया था लेकिन उस जहाज की बदकिस्मती यह थी कि वह पहली ही बार में बीच समुंदर में डूब गया। यह ट्रेजिडी बहुत ही भयानक थी जिसे कोई भी इंसान भुला नहीं सकता।

symphony of the seas itinerary

इस जहाज ने अप्रैल 2018 में बार्सिलोना से अपनी सात दिन की पहली यात्रा शुरू की थी। इस यात्रा में Palma de Mallorca, Provence, Florence, Pisa, and Naples जैसे लोकप्रिय स्थान शामिल हैं।

यह नवंबर 2018 में Royal Caribbean’s new Crown of Miami terminal से eastern and western Caribbean को कवर करते हुए सात-रात की यात्रा पर रवाना हुयी थी। इस जहाज की कुछ itinerary निम्न प्रकार है-

7 days, round-trip Eastern Caribbean Perfect Day

7 days, round-trip W. Caribbean Perfect Day Holiday

5 days, round-trip Western Caribbean Cruise

12 days, one-way from Miami to Barcelona

7 days, round-trip Western Mediterranean Cruise

3 days, one-way from Civitavecchia-Rome to Barcelona

14 days, one-way from Barcelona to Fort Lauderdale

आपको यह एक छोटा सा itinerary का विवरण दर्शाया है। इसकी लिस्ट काफी लंबी होती है जिसे आप इनकी बेवसाईट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

Also read : Royal caribbean office in mumbai (Authentic New address 2023)

Other PostsUseful Links
BSF driver recruitment 2021CRPF driver recruitment 2021 – Duties and Salary full details
CRPF All Post and Salary with Categorहाईटेंशन लाईन के तार में से आवाज क्यों आती है?y detailsSurekha Sikri biography in hindi – Balika Badhu Actress death
CRPF All Post and Salary with Category detailsBest Smoothie Cafe in Etawah Gokool Smoothie Cafe
CRPF कब किसी का एनकाउंटर कर सकती है ?How to make grid photos on Instagram
Best Photo Studio in Etawah for Pre Wedding ShootCRPF ASSISTANT COMMANDANT JOB PROFILE
CRPF Assistant Commandant Civil Engineer Recruitment 2021CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARE
CRPF PAY SLIP KAISE CHECK KARETop 5 Places to Visit in Etawah Best Tourist Places in Etawah
Typing master cracked full version free downloadCOMPASSIONATE APPOINTMENT IN CRPF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *